ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में दोनों चरण के नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक, आयोग ने निर्देश किया जारी

बिहार में दोनों चरण के नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक, आयोग ने निर्देश किया जारी
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार)। इस समय पूरे बिहार के नगर निकाय चुनाव पर पटना हाई कोर्ट के आदेश से संशय की स्थिति उत्पन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में होने वाले दोनों चरण के नगर निकाय चुनावों को तत्काल स्थगित कर चुकी है। इसके साथ ही सारे संशय अब समाप्त हो गए हैं। पटना हाई कोर्ट के 86 पेज के आदेश की समीक्षा के बाद यह निर्देश जारी किया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने काफी मंथन कर पटना हाई कोर्ट के ऐतिहासिक आदेश पर अपना निर्णय लिया है। 
वहीं लोगों में चर्चा है कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी काफी धन और शक्ति खर्च कर चुके हैं। उनमें काफी हताशा, निराशा और संशय का माहौल व्याप्त है। इस दौरान सैकड़ों करोड़ रुपए बर्बाद हो गए, बेकार हो गए हैं। राज्य के सभी नगर निकाय चुनाव को टालने के साथ ही सभी नगर निकाय प्रशासनिक व्यवस्था के अधीन चले जाने की पूरी संभावना है।