ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रही टोला डिमाहा वाली मां काली भर रही 250 वर्षों से भक्तों की झोली

रही टोला डिमाहा वाली मां काली भर रही 250 वर्षों से भक्तों की झोली
नव-बिहार समाचार (NBS NEWS), डिमहा गोपालपुर (नवगछिया)। भागलपुर जिला के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा तट स्थित रही टोला डिमाहा में मां काली 250 वर्षों से भर रही है भक्तों की झोली। जो इलाके में माँ बुढि़या काली के नाम से भी प्रसिद्ध है। ग्रामीणों के अनुसार सन् 1935 में हुए गंगा कटाव से मंदिर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुणः मंदिर (फुस) का बनाया गया। जिसका जीर्णोद्धार सन् 1953 में किया गया और सन् 2013 में पुनर्निर्माण किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि यहां की मां काली काफी शक्तिशाली है। माता के दरबार में जो आते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में मेला का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें मेला कमेटी के सदस्य राजीव कुमार, सुमन कुमार, सुदीन कुमार, आमिर कुमार, नाथो यादव, परमानंद पासवान, महेंद्र ठाकुर  जोगी साह, विनोद शर्मा, और कार्यकर्ता राहुल कुमार, सुधीर शर्मा, मनीष, अमरजीत, रंजन अन्य सभी सदस्यगण श्रद्धालुओं की सेवा में सदेव तत्पर रहते हैं।

बहरहाल मंदिर प्रांगण की देखरेख कर रहे सुदीन कुमार ने बताया कि यहां आज सोमवार को सनातन धर्म के पूरी विधि विधान से प्रतिमा बैठेगी। जिसका विधिवत पूजन पुजारी गणेश झा द्वारा किया जायेगा। जहां यजमान महेन्द्र ठाकुर होंगे। इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन 26 अक्टूबर बुधवार को किया जायेगा। इस दौरान मंगलवार और बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक का आयोजन भी होगा।