ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के गोपालपुर में ब्रह्मोत्तर बांध रांत में हुआ ध्वस्त, एक लाख की आबादी हो सकती है प्रभावित

नवगछिया के गोपालपुर में ब्रह्मोत्तर बांध रांत में हुआ ध्वस्त, एक लाख की आबादी हो सकती है प्रभावित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में ब्रह्मोत्तर बांध का 300 मीटर हिस्सा महंथ स्थान के समीप उत्तर की ओर शनिवार की देर रात करीब 10 बजे ध्वस्त हो गया। जिसे बचाने के लिए मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीण लगे थे। लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण पानी का दबाव बांध झेल नहीं सका। फलस्वरूप गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के कई गांवों की सुरक्षा करने वाला यह बांध ध्वस्त हो गया। इससे टूटने से लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित होने का अनुमान है।

इस बांध के टूट जाने से गोपालपुर के साथ साथ सुकटिया बाजार, लतरा, अभिया, पचगछिया, मुरली और चंद्रखरा में बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ अब गंगा प्रसाद धार में भी गंगा का पानी उतर जाएगा। आशंका है कि गंगा प्रसाद धार में भी अत्यधिक दबाव बढ़ेगा। गंगा प्रसाद धार बांध नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा और इस्माइलपुर के कई इलाकों को सुरक्षा प्रदान करता है। देर रात नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने तटबंध का जायजा लिया है।