सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ विज्ञान सप्ताह का समापन
नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र कॉलोनी में डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया।विज्ञान सप्ताह 25 जुलाई से नियमित चल कर दो अगस्त को संपन्न हुआ। इस समापन कार्यक्रम में तुलसीपुर सरस्वती शिशु मंदिर के संरक्षक श्री शिव निवास जी स्थानीय विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रधानाचार्य लालबाबू राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।विज्ञान सप्ताह के समापन पर विज्ञान की आचार्य श्रीमती स्मृति कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को शिशु वर्ग से ही विज्ञान की प्रायोगिक शिक्षा जरूरी है।
तत्पश्चात आचार्य चंद्रकांत झा ने अपनी सभ्यता संस्कृति के आरंभ से ही विज्ञान को सर्वोपरि माना। बहन देवांशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आचार्य शिव शंकर जी ने बताया कि विज्ञान का मूल स्रोत बच्चों का खेल है। खेल खेल में बच्चों में वैज्ञानिकता का विकास होता है। आचार्य अंकित जी ने कहा की विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। इस अवसर पर बहन अलका देवांशी दिया शिवानी अनन्या पलक और दिव्यांशु प्रियांशु आदि ने भाग लिया। प्रधानाचार्य हवा लालबाबू राय ने आशीर्वचन के रूप में कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान समाहित है। इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि श्रीनिवास जी ने भी संबोधित किया एवं जीवन में विज्ञान की महत्ता को बताया। अंततः शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।