ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

EXAM TODAY: भागलपुर में आज से पचास केंद्रों पर इंटर की परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी, सहरसा में लगी एक पाबंदी

EXAM TODAY: भागलपुर में आज से पचास केंद्रों पर इंटर की परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी, सहरसा में लगी एक पाबंदी
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: राज्य भर में आज गुरुवार से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के लिए भागलपुर जिले में 50 केन्द्रों पर 39782 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जहां  भागलपुर शहरी क्षेत्र में 30, नवगछिया में 6 व कहलगांव में 6 और नाथनगर में 4 तथा सबौर में 4 केन्द्र बनाए गाये हैं। इस परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी और दर्शनशास्त्र तथा दूसरी पाली में आर्ट्स व कॉमर्स के लिए अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। 
बतादें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। लेकिन परीक्षार्थियों को केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के समय से आधा घंटा पहले ही पहुंचना होगा, अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला शिक्षा विभाग ने 1987 वीक्षकों को ड्यूटी लगाई है। शहरी क्षेत्र, नाथनगर व सबौर के परोक्षा केन्द्रों पर 30,852 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नवगछिया में 4,596 और कहलगांव में 4,334 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अधिकारियों ने लिया जायजा
परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने के लिए डीईओ और डीपीओ ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीईओ संजय कुमार, डीपीओ जमाल मुश्तफा, नितेश कुमार और बबीता कुमारी ने बारी-बारी से जगलाल हाईस्कूल, जिला स्कूल, और मोक्षदा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर स्कूल और मोक्षदा बालिका इंटर स्कूलों का निरीक्षण किया। डीईओ ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी है। केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में किसी भी हालत में नकल नहीं होनी चाहिए। इधर नवगछिया में भी एसडीओ उत्तम कुमार ने सभी 6 केंद्रों का जायजा लिया तथा केंद्रधिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया।
सहरसा में जूता मौजा पर पाबंदी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 2024 के लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को भले ही जूता मौजा पहनकर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी है। लेकिन, सहरसा जिला प्रशासन ने इंटर परीक्षा में स्वच्छता को बनाए रखने का हवाला देते हुए इस आदेश को बदल दिया है। यानी कि परीक्षार्थी के लिए जूता मौजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रतिनियुक्ति शिक्षक व कर्मी को भी केंद्र पर मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे।