ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांवरिया सरकार ने निकाली महाछप्पन भोग यात्रा, भजन संध्या में झूम उठे श्याम भक्त

Naugachia: सांवरिया सरकार ने निकाली महाछप्पन भोग यात्रा, भजन संध्या में झूम उठे श्याम भक्त
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय धार्मिक संस्था सांवरिया सरकार द्वारा बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय पंचम श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन मारवाड़ी विवाह भवन से गाजे-बाजे और नृत्य नाटिका के साथ महिलाओं की आकर्षक महाछप्पन भोग यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा विवाह भवन से निकलकर मेन रोड व दुर्गा मंदिर रोड होते हुए बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंची। जहां महिलाओं ने श्याम बाबा को 56 भोग समर्पित किया। इसके बाद "छलिया का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया", "घुंघटियो आडे आग्यो जी, थाने देख कोनी पाई बाबा श्याम", "श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है" इत्यादि भजनों पर श्याम भक्त खूब झूमे और महिला भक्तों ने नृत्य भी किया। पूरा नवगछिया बाजार श्याम रंग में रंग गया। चूड़ी बेचने आये श्याम ने 56 भोग लिये महिलाओं को अपने हाथों से चूड़ी पहनायी। 
वहीं शाम को आयुष मोदी (कोलकाता), तरुण मादोलिया (दरभंगा), युवराज भारद्वाज (नवगछिया) आयुष परिचय (सिलीगुड़ी), आकाश परिचय (गिरिडीह), निशा द्विवेदी (भोपाल) ने भजनों पर भक्तों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में श्री श्याम भक्त मंडल, श्याम सेवा मित्र, श्याम दीवाने, महिला जागृति शाखा, दादी मंडली ने सहयोग प्रदान किया। आयोजन को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के शिवशक्ति समीर गुप्ता, पारस खेमका, राज चौधरी, यशराज केडिया, गौरव यादुका, शिवम मावंडिया, अशोक केडिया, रंजीत जायसवाल, राहुल यादुका, मयूर केजरीवाल व अन्य लोग सक्रियता से लगे रहे।