सिविल सर्जन ने निरीक्षण कर दिया ये निर्देश
राजेश कानोडिया, कहलगांव (भागलपुर)। सिविल सर्जन भागलपुर डॉ उमेश शर्मा ने शुक्रवार को कहलगांव के अनुमंडलीय अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पताल कैम्पस में बने एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का निरक्षण किया। मौके पर ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विवेकानंद दास वा जुली कुमारी को निर्देश दिया कि एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में क्लास जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू हो तथा विद्यार्थी को किसी भी तरह का कोई परशनी न हो।