स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान एक गुरुजी बच्चों को दे रहे हैं ये अनोखा संदेश
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। इन दिनों बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। बिहार में सरकारी शिक्षकों पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं। कई जगहों पर डीएम के निरीक्षण के दौरान कई ऐसे टीचरों की पोल भी खुली है जिन्हें बेसिक चीज का पता भी नहीं था। वहीं कुछ ऐसे भी टीचर हैं, जो अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी तरह का एक मामला समस्तीपुर जिले का देखा गया है। जहां समस्तीपुर जिले के सरकारी टीचर वैद्यनाथ रजक गर्मी की छुट्टी में गाए गानों को लेकर चर्चा में हैं। जिसे फेसबुक के Teachers of Bihar पर देखा जा सकता है। जो इस समय काफी वायरल भी हो रहा है। इसे एक मिलियन बार देखा जा चुका है तथा लगभग दस हजार लोगों ने शेयर भी किया है। जिसका लिंक यहां भी दिया जा रहा है। https://fb.watch/do9bqD24Dh/
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मालदह में कार्यरत शिक्षक वैद्यनाथ रजक गर्मी की छुट्टी में बच्चों को समय का उपयोग करने के ट्रिक बताने का गाना को लेकर खूब चर्चा में हैं। शिक्षक वैद्यनाथ रजक ने पढ़ाई के साथ साथ घर वालों का सहयोग और चमकी बुखार से लेकर धूप से बचाव को लेकर गाना गाया है, जो खूब चर्चा में है।
शिक्षक वैद्यनाथ रजक ने क्लास में अपने गाना के जरिए एक साथ कई संदेश दिया है। उन्होंने बच्चों को गाने के माध्यम से बताया है कि गर्मी की छुट्टी शुरु है, ऐसे में खेल-कूद में समय न बिताएं और दिल किताब से लगाएं। टीचर ने आगे बताया है कि कोरोना के कारण पढ़ाई काफी पिछड़ गई है, ऐसे में दिल पूरी तरह से किताब में लगाना है। इतना ही नहीं टीचर ने गाना में यह भी बताया है कि चमकी बुखार का समय है, ऐसे में धूप में नहीं जाना है। ऐसे सीजन में घर में बैठकर गणित बनाने का संदेश दिया है।
टीचर वैद्यनाथ रजक ने क्लास में गाना के जरिए बच्चों से यह भी कहा है कि मम्मी-पापा को परेशान नहीं करना है। स्कूल खुलते ही सबको स्कूल को आना है। बच्चों से उन्होंने कहा है कि दिल पूरी तरह से किताब से लगाना है। खेल कूद में समय नहीं बिताना है, पूरी तरह से समय का उपयोग करना है। बता दें कि समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मालदह के शिक्षक वैद्यनाथ रजक इससे पहले भी अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में रहे हैं। वह गानों के जरिए बच्चों को बड़ी से बड़ी बात आसानी से समझा देते हैं। उनका यह अंदाज बच्चों को खूब भाता है।
