कोलकाता में दिनदहाड़े चली अंधाधुंध गोलियां, महिला की मौत के बाद कांस्टेबल ने की खुदकुशी
फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) पहुंंची और इलाके को घेर लिया. पुलिस कर्मी चाडुप लेप्चा के बारे में बताया गया है कि उसने आज शुक्रवार को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी. उसने गोलियां चलाईं इसके कारण सड़क से गुजर रही एक महिला को गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई. यह महिला एक बाइक पर सवार थी और इस बाइक चालक को भी गोलियां लगी हैं. महिला के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पुलिस लोगों से जानकारी जुटा रही है तो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इलाके की दुकानें भी इस घटना के बाद बंद हो गईं.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक पुलिसकर्मी की अंधाधुंध गोलीबारी में एक बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. पुलिसवाले ने खुद की भी गोली मारकर हत्या कर ली. ये पूरा घटनाक्रम कोलकाता स्थित बांग्लादेश डेपुटी हाई कमीशन के बाहर हुआ. इस गोलीबारी में दो लोग और घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गोली चलाने से पहले मृतक पुलिसकर्मी एक घंटे तक वहीं टहल रहा था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम की सूचना पाते ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी करने वाले पुलिसवाले की पहचान कॉन्सटेबल चोडुप लेपचा के तौर पर हुई है. चोडुप लेपचा को बांग्लादेश हाई कमीशन में तैनात किया गया था. उसने छुट्टी के बाद 10 जून की सुबह से ही ड्यूटी करनी शुरू की थी. बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन से जूझ रहा था.
कोलकाता के एडिशनल कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा कर रही है. उन्होंने बताया कि कॉन्सटेबल की मौत हो चुकी है. दो और लोग घायल हैं. एक महिला की हालत नाजुक है. उन्होंने ये भी बताया कि ये घटनाक्रम पार्क सर्कस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से नहीं जुड़ा है. कॉन्सटेबल कोलकाता आर्म्ड पुलिस की पांचवीं बटालियन में भर्ती था.