ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अभाविप के 6 दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ उद्घाटन

अभाविप के 6 दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ उद्घाटन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवगछिया इकाई द्वारा 6 दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन शनिवार को सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सह प्रमुख अर्चना कुमारी ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू, अभाविप की प्रदेश सह मंत्री स्मृति सिंह, नगर उपाध्यक्ष विपुल कुमार, भारतेंदु झा एवं नगर सह मंत्री कोमल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश सह मंत्री स्मृति सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित एवं राष्ट्र हित में वर्ष भर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अभाविप विभिन्न प्रकार के संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र/छात्राओं का व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। यह छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्देश्य छात्राओं का व्यक्तित्व विकास करना, उनके अंदर की प्रतिभा को निखारना, मन के झिझक को दूर करना एवं उन्हें जागरूक करना है। इन 6 दिनों में शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन की समस्याओं पर ओपन माइक चर्चा, महिलाओं के कानूनी एवं संवैधानिक अधिकार पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ छात्रा संवाद, बेस्ट कैरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स, अभाविप परिचय एवं अनुभव कथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा। छात्राओं को प्रतिदिन योगा, मेंहदी, सेल्फ डिफेंस, मंजूषा पेंटिग, पालिक स्पीकिंग, संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभाविप के नगर उपाध्यक्ष विपुल कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्राओं को अपनी अलग पहचान बनाने पर जोर देने की बात की एवं व्यक्तित्व विकास क्यों जरुरी है इस पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि राम कुमार साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं सेY कहा कि आप लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है तो आगे बढ़िए। किसी भी कार्यक्रम में केवल हिस्सा नहीं बनिए बल्कि उससे सीखिए और मुझे विश्वास है की आप लोग इस छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में पूरे उत्साह के साथ सीखेंगी। शिक्षक भारतेंदु झा ने भी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इसके बाद पहले दिन नृत्य के प्रशिक्षक नीतीश कुमार ने छात्राओं को डांस की क्लास दी। धन्यवाद ज्ञापन छात्रा प्रमुख गुलफशा शेख ने किया। मौके पर  लवली, ब्यूटी, पूजा, अंजली , अभिलाषा सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थी।