सहारा इंडिया और सेवी विवाद से परेशान कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए एसपी को दिया ज्ञापन
नवगछिया (भागलपुर)। काफी लंबे समय से सहारा इंडिया और सेवी के बीच चल रहे विवाद से परेशान सहारा इंडिया के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के कार्यालय में सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया है कि पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत सहारा इंडिया का सेवा केन्द्र नवगछिया और फ्रेंचाइजी कार्यालय बिहपुर तथा मधुरापुर (नारायणपुर) कार्यरत हैं। लेकिन सहारा इंडिया पर प्रतिबंध लगा होने के कारण जमाकर्ताओं का भुगतान करने में परेशानी हो रही है। साथ ही नया खाता खोलने और पुराने खाता में जमा लेने पर भी रोक लगी होने के कारण भुगतान की समस्या को लेकर जमाकर्ताओं द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी से भी हमलोगों को जूझना पड़ रहा है।