ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव एनटीपीसी पोखर में छोटे भाई और पड़ोसी को बचाने में बड़े भाई की डूबने से हुई मौत

कहलगांव एनटीपीसी पोखर में छोटे भाई और पड़ोसी को बचाने में बड़े भाई की डूबने से हुई मौत 
कहलगांव के एनटीपीसी पोखर में नहाने गए सलेमपुर सैनी पंचायत के सड़कपुर गांव निवासी अखिलेश कुशवाहा के छोटे पुत्र नवनीत कुमार और पड़ोसी आयुष कुमार को नहाने के दौरान डूबने से बचाने के दौरान नवनीत का बड़ा भाई 19 वर्षीय दिग्विजय कुमार गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जिससे होली की मस्ती मातम में बदल गई। मृतक का भागलपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद बरारी घाट पर देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।