कहलगांव के एनटीपीसी पोखर में नहाने गए सलेमपुर सैनी पंचायत के सड़कपुर गांव निवासी अखिलेश कुशवाहा के छोटे पुत्र नवनीत कुमार और पड़ोसी आयुष कुमार को नहाने के दौरान डूबने से बचाने के दौरान नवनीत का बड़ा भाई 19 वर्षीय दिग्विजय कुमार गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जिससे होली की मस्ती मातम में बदल गई। मृतक का भागलपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद बरारी घाट पर देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।