कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 7 दिनों से बंद जलापूर्ति होली के मौके पर आठवें दिन शुरू होने से शहरवासियों ने राहत भरी सांस ली है। वरना होली के रंग को छुड़ाने के लिए भी पानी के लिए तरसना पड़ता। बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाले कुलकुलिया पंप हाउस के पंप का शाफ्ट टूटने और उसमें खराबी आ जाने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 7 दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी। जिसकी वजह से 40 हजार की आबादी परेशान थी।