ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में जमीन पर कब्जे के बाद से बरकरार है तनाव

भागलपुर में जमीन पर कब्जे के बाद से बरकरार है तनाव
भागलपुर। जिले के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में राजेश कुमार की 80 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर महादलित परिवारों द्वारा झोपड़ियां बनाये जाने के बाद से तनाव का माहौल बरकरार है। जमीन पर कब्जा करने वालों का कहना है कि पांच लोगों को 12 साल पहले इस जमीन को भू-दान की जमीन बताकर अंचल कार्यालय से पर्चा दिया गया था। दूसरी ओर जमीन मालिक का कहना है कि इस जमीन की रजिस्ट्री 1961 में और 1977-78 में खतियान मेरे दादा सरयुग प्रसाद जायसवाल के नाम से बना है, लेकिन 12 साल पहले नवगछिया के सीओ द्वारा कुछ परिवारों को मेरे रैयती जमीन का पर्चा दे दिया गया। इधर सीओ विश्वास आनंद ने राजेश कुमार और अन्य के सामने कहा है कि उन्होंने 16 अगस्त को नवगछिया अंचल कार्यालय में पदभार संभाला था उसी दौरान अंचल कर्मियों की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पर्चाधारियों की म्यूटेशन रसीद की अनुशंसा बिना स्थल देखे कर दी थी। मामला सीओ के अलावा डीसीएलआर, एडीएम व डीएम के संज्ञान में भी है। इधर महादलित परिवारों का कहना है कि सरकार जबतक हमलोगों को बसने के लिए जमीन नहीं देगी, हमलोग यहां से नहीं हटेंगे।

ढोलबजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि गुरुवार को सभी पक्षों को अपनी बात रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही होगी।