कहलगांव का कोआ पुल हुआ क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के आवागमन से स्थित हो रही है खतरनाक
कहलगांव शहर के पास एनएच 80 पर कोआ पुल के पिलर के ठीक ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जहां भारी वाहनों के आवागमन से स्थिति और भी खतरनाक होने की संभावना बढ़ते जा रही है। वहां पुल के ऊपरी हिस्से में दरार दिखाई दे रही है। साथ ही इसके लोहे का बीम व जमीन भी दिखने लगा है। लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही से दरार अधिक गहरी और खतरनाक होती जा रही है। वाहनों के घर्षण से लोहे की बीम घिस कर कमजोर हो गयी है। यदि जल्द पुल में आयी दरार की मरम्मत नहीं करायी गयी तो यह कभी भी बड़ा खतरा बन सकता है और एनएच 80 पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार को रोक सकता है। दरार के अगल बगल से कंक्रीट का पथ भी उखड़ रहा है। साथ ही ओवरलोड गिट्टी वाले ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टरों का परिचालन पुल की सेहत को लगातार कमजोर कर रहा है। जदयू नेता राकेश सिंह व त्रिमुहान गांव निवासी समाजसेवी टुन्ना सिंह ने तीन दिन पूर्व पुल में उभरी दरार की सूचना एनएच 80 के अधिकारी को देकर इसकी शीघ्र मरम्मत कराने का अनुरोध किया था। जिसे अभी तक कोई अधिकारी देखने भी नहीं आये हैं।