ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इफको कर्मी से 35 लाख छिनतई की जांच को पटना से पहुंचे कंपनी के अधिकारी

इफको कर्मी से 35 लाख छिनतई की जांच को पटना से पहुंचे कंपनी के अधिकारी
इफको से संबद्ध इ बाजार कर्मी कुंदन कुमार से सोमवार को पीएनबी बैंक में जमा करने जाने के क्रम में 35 लाख 51 हजार 500 रुपये की हुई छिनतई मामले की इफको व इ बाजार के अधिकारियों की टीम ने आंतरिक जांच की। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप कुमार, इ बाजार के पटना से आये प्रमुख नितिन कुमार मिश्रा, फील्ड एसिस्टेंस अभिषेक कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बंद कार्यालय का ताला खुलवा कर सीसीटीवी, कागजात बिक्री की राशि व जमा करने की राशि की मिलान की। जिसमें 38 लाख रुपये आमदनी में 35 लाख 51 हजार रुपये जमा करने की बात निकलकर सामने आमी, बाकी रुपयों का कहीं लेखा जोखा नहीं मिला। संस्था की तिजोरी में पैसों की जगह रजिस्टर व कागजात रखने की भी अधिकारियों ने आपत्तिजनक माना। काउंटर पर जांच के क्रम में मात्र 27 हजार 767 रुपये ही पाया गया। स्टॉक व स्थलीय समान के मिलान में भी कई सामान की कमी पायी गयी।