ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेतरी दुर्गापूजा मेला में अपाची बाइक हुई चोरी

नवगछिया में दुर्गापूजा के दौरान तेतरी मेला क्षेत्र से चोरी हुई अपाची बाइक

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इस दुर्गा पूजा के मौके पर नवगछिया अनुमंडल के तेतरी मेला में स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया गया। वहीं महानवमी को भी भव्य मेला का आयोजन था। इस मेला में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें गुरुवार को भीड़ से BR 10 AC 2548 नंबर की सफेद रंग की अपाचे गाड़ी चोरी हो गयी ।

बाइक मालिक मधुरापुर बाजार नारायणपुर (भागलपुर) निवासी अंकित कुमार द्वारा आसपास मेला परिसर में काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई अता-पता नहीं मिला । वहीं पीड़ित युवक अंकित कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय थाना और एसपी साहब के यहां दे दिया गया है। अगर किन्ही को बाइक संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो वह 9973050027 नंबर पर संपर्क कर हमें जानकारी दे सकते हैं।