हथियार, गोली और गांजा सहित पुलिस जिला नवगछिया का कुख्यात अपराधी सिंटू यादव गिरफ्तार- एसपी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया ( भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के कुख्यात अपराधी खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला भवनपुरा निवासी 25 वर्षीय सिंटू यादव उर्फ सिंटू पहलवान उर्फ सिंटा उर्फ सिंटूआ (पिता महेंद्र यादव) को एक देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक विंडोलिया, 450 ग्राम गांजा और गांजा पीने वाला चिलम तथा गांजा काटने वाला कटर के साथ गिरफ्तार करने में नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में खरीक थाना की पुलिस और जिला अनुसंधान इकाई की टीम ने उसे खरीक के समीप नया टोला भवनपुरा से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस में देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस जिला नवगछिया का कुख्यात अपराधी सिंटू यादव दशहरा में दुर्गा पूजा के दौरान घर आ रहा है। जिसे लेकर नवगछिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में जाल बिछाया था। मौके पर गिरफ्तार करने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन बड़ी सावधानी से उसे एक देशी कट्टा व नौ जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मौके पर एक खोखा तथा एक विंडोलिया एवं 450 ग्राम गांजा और गांजा पीने वाला चिलम व कटर भी बरामद किया गया।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने यह भी बताया कि उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या, रंगदारी व धौंस जमाना इत्यादि कार्यों में संलिप्त रहा है। इस समय वह पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की योजना बना रहा था। नवगछिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी योजना को ध्वस्त कर दिया। इस गिरफ्तारी से अपराधियों का मनोबल भी टूटेगा और पुलिस का मनोबल बढ़ेगा।
अपराधी सिंटू यादव का अपराधिक इतिहास
01. खरीक थाना कांड सं0-207 / 17 दि०-12.10.2017 धारा-386 / 34 मा०द०वि०
02. खरीक थाना कांड सं0-02 / 18 दि0-01.01.2018 धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
03. खरीक थाना कांड सं0-195 / 17 दि0-01.10.2017 धारा 341 / 353 / 504 / 506 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
04. खरीक थाना कांड सं0-161 / 18 दि0-13.10.2018 धारा-304 / 504 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
05. रेल थाना नवगछिया कांड सं0-23/19 दि०-25.06.2019 धारा 302 / 34 मा0द0वि० एंव 27 आर्म्स एक्ट
06. नदी थाना कांड सं0-26 / 19 दि0-01.10.2019 धारा-25 (1-बी) ए /26/27 / 35 आर्म्स एक्ट
07. खरीक थाना कांड सं0-268 / 19 दि0-01.11.2019 धारा-147/148/341 / 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
08. खरीक थाना कांड सं0-316 / 19 दि०-31.12.2019 धारा-147/148/149/504/506 / 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
09. खरीक थाना कांड सं0-227 / 20 दि०- 07.11.2020 धारा-386 / 387 / 506 / 34 मा०द०वि०
10. नदी थाना कांड सं0-26 / 20 दि०-06.06.2020 धारा-147/148/149/3412323/307 / 386 / 387 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
11. नदी थाना कांड सं0-28 / 20 दि०-09.06.2020 धारा-353 / 307/34 भा0द0वि0 एवं 25 (1- बी) ए /26/27/35 आर्म्स एक्ट
12. खरीक थाना कांड सं0-236 / 21 दि0-15.10.2021 धारा-353 / 307 / 341 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट