ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुर्गापूजा पर नवगछिया में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा पर नवगछिया में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
नवगछिया (भागलपुर)। असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व दुर्गापूजा को नवगछिया मे शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडेय सहित काफ़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। यह फ्लैग मार्च नवगछिया थाना से निकलकर गौशाला रोड होते हुए मखातकिया तक गया। इसके बाद वहां से स्टेशन रोड के रास्ते तेतरी दुर्गा मंदिर तक गया।

इस फ्लैग मार्च के माध्यम से नवगछिया पुलिस और प्रशासन ने हर आम वो खास के बीच संदेश दिया कि इस समय नवगछिया पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान किसी के द्वारा भी किसी भी प्रकार की अशोभनीय एवं अवांछित कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।