ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गांधी जयंती पर मेगा वेक्सिनेशन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, 50 केन्द्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

गांधी जयंती पर मेगा वेक्सिनेशन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, 50 केन्द्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

नवगछिया (भागलपुर)। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर गांधी जयंती पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के लिए नवगछिया पीएचसी के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस जागरूकता रैली का नेतृत्व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने किया। रैली नवगछिया पीएचसी से निकलकर नवगछिया बाजार होते नवगछिया स्टेशन फिर मक्खातकिया तक पहुंची। जहां से पुनः पीएचसी पहुंचने पर रैली का समापन हुआ। 

नवगछिया अस्पताल के सामने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन संजीवनी का काम करता है। दो अक्तूबर को नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 50 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण होगा। जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया। रैली में पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी, जीविका की दीदियां, बंधन हेल्थ प्रोग्राम की डिंपल कुमारी, कंचन कुमारी, साजन, पिंकी, मालती समेत अन्य मौजूद थी।