ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने जीता दस लोगों का दिल और विश्वास, सौंपा उनके खोये मोबाइल फोन

नवगछिया पुलिस ने जीता दस लोगों का दिल और विश्वास, सौंपा उनके खोये मोबाइल फोन
नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया की तकनीकी सेल काफी एक्टिव साबित हुई है। जिसने दस लोगों के चोरी हो गए या खो गए मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल के मालिक को बुलाकर सौंप दिया है। जिससे आम लोगों के दिल में नवगछिया पुलिस की कार्यशैली पर एक अमिट छाप छोड़ दी है। लेकिन इन लोगों ने नवगछिया पुलिस पर भरोसा करते हुए अपने मोबाइल चोरी व गुम होने के संबंध में अपने थाना या एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था। उस आवेदन पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चोरी व गुम हुए मोबाइल को नवगछिया पुलिस द्वारा तकनीकी सहयोग से बरामद कर लिया गया।  जिससे उनका चोरी व गुम हुए मोबाइल वापस मिल गए हैं।

इसे लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लगभग 10 लोगों का मोबाइल नवगछिया पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बरामद कर लिया है। जिन लोगों का मोबाइल गुम या फिर चोरी हुए थे उनमें से श्रीपुर के संजीव कुमार सिंह, श्रीपुर के रमेश सिंह, नारायणपुर के मो शाहबाज अली, मकंदपुर के अमित कुमार, राजेंद्र कॉलोनी के जितेंद्र कुमार, सहोड़ा के मो शमशाद, तेतरी के अंकुश कुमार झा, नवगछिया के राकेश कुमार और जुम्मेद खां, साहू परवत्ता के नवीन कुमार साहू शामिल हैं। इन सब को तकनीकी सहयोग से इनके मोबाइल वापस मिल गए हैं। नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सबों को बुलाकर उनके मोबाइल को वापस किया।