विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ आरा जीआरपी में मामला हुआ दर्ज, एसपी ने की पुष्टि
आरा। बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। भोजपुर जिले के आरा में जदयू के विधायक गोपाल मंडल के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन की तैयारी में जुट गई है। विधायक के ऊपर मारपीट, छिनतई, गालीगलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा है। इसकी पुष्टि एसपी ने करते हुए बताया है कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरा जीआरपी में दर्ज मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी विकास बर्मन ने बताया है कि दिल्ली से ईमेल के जरिए जानकारी मिली है। जदयू विधायक गोपाल मंडल के अलावा अन्य तीन कुणाल सिंह, दिलीप कुमार और विजय मंडल कुल चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चूंकि पीड़ित की ओर से आवेदन में ये बताया गया है कि उनके साथ ट्रेन में बिहिया के आसपास घटना हुई है, इसलिए अब ये मामला आरा जीआरपी देखेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रहलाद पासवान ने जो आवदेन दिया है, उसमें मारपीट, सोने के गहने की लूट, गालीगलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने ला आरोप लगाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि पीड़ित ने विधायक के शराब के नशे में होने की भी बात कही थी।
एफआईआर दर्ज करने के संबंध में आरा जीआरपी के प्रभारी ने बताया है कि मामले की जानकारी मिली है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर जेडीयू के विधायक और आरोपी गोपाल मंडल ने कहा कि जो भी मामला दर्ज हुआ है। मैं इसपर फिलहाल कुछ भी नहीं कहूंगा जो बात सामने आएगी उसे लोग देखेंगे।