ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के श्रेयांश ने पिस्टल शूटिंग में गोल्ड जीतकर बजाया बिहार का डंका

नवगछिया के श्रेयांश ने पिस्टल शूटिंग में गोल्ड जीतकर 
बजाया बिहार का डंका
नवगछिया (भागलपुर)। नगर पंचायत नवगछिया के पूर्व उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार यादव उर्फ कृष्णदेव यादव उर्फ केडी का पोता और वार्ड नम्बर 16 के पार्षद अजय कुमार प्रमोद का पुत्र है श्रेयांस। जिसने उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 44वीं (स्लम बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नवगछिया के साथ बिहार का नाम रौशन किया है। श्रेयांश ने 10 मीटर शूटिंग रेंज की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। दो वर्ष पहले भी जूनियर पिस्टल शूटिंग रेंज में श्रेयांस का चयन अखिल भारतीय स्तर पर हुआ था। श्रेयांस का लक्ष्य ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है। इसके लिए वह 10 वर्षों से मेहनत कर रहा है।
श्रेयांस के पिता अजय कुमार प्रमोद ने बताया कि बचपन से ही श्रेयांश की रुचि खेल के प्रति थी। जिसे देखते हुए उन्होंने उसे प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया था। वहीं नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स, क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुराग साह, खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार, खेलविद कर्रार खान, कबड्डी संघ के गौतम कुमार प्रीतम ने श्रेयांश की सफलता पर खुशी जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।