भागलपुर (नव-बिहार समाचार)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों को वायरस जनित संक्रमण से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर बताया कि वायरस जनित संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान जिलांतर्गत उनासी स्थलो पर संचालित किया जा रहा है।दिनांक:11/04/2021 को टीकाकरण अभियान से लाभान्वितों की संख्या लगभग नौ हजार है। वायरस जनित संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए आम नागरिक को विभिन्न साधनों के माध्यम से संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाल यथा: सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण क्रम में मास्क पहनने, दो गज दूरी का पालन करने एवं साफ सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। जिला अंतर्गत चिन्हित स्थलो पर मास्क चेकिंग अभियान का लगातार संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया की माइक्रो कंटेनमैंट जोन का संचालन मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आम नागरिक से जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी निर्देशो के अनुपालन में सहयोग की अपील की गई है।