नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के डिमाहा गांव में शुक्रवार को
मिले संक्रमित युवक के घर के पांच
अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित
पाए गए। गोपालपुर सीएचसी के
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि शनिवार को डिमाहा के संक्रमित युवक के
संपर्क में रहने वाले परिजनों व अन्य
ग्रामीणों की जांच करने पर एक ही
परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन करते हुए इलाज की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को 360 लोगों को टीका लगाया गया तथा 125 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच हुई।