ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सराफ कॉलेज में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, रेल अधिकारी को दिया गया पत्र


नवगछिया। हिंदी दिवस के मौके पर शनिवार को स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के सचिव डॉ रामानंद सिंह ने की। जहां महाविद्यालय के
प्रभारी प्रधानाचार्य मो नईम उद्दीन, ईकार्यक्रम संयोजक सह पूर्व प्रधानाचार्य प्रो भोपाल कृष्ण चौधरी, वरिष्ठ शिक्षक अनिल मंडल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष गोवर्धन दास, राजकुमार शर्मा के अलावा प्रो अवधेश कुमार वैद्य, प्रो श्याम सुंदर शर्मा, प्रो रमेश कुमार मंडल, प्रो सुबोध यादव, महाविद्यालय प्रवक्ता राजेश कानोडिया इत्यादि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी भी मौजूद थे।


इस दौरान हिंदी को संरक्षित रखने और इसके विकास को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हुई। इसी क्रम में नवगछिया स्टेशन पर एक जगह हिंदी का बोर्ड गायब रहने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। साथ ही गोष्ठी के पश्चात इससे संबंधित एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर के नाम नवगछिया स्टेशन अधीक्षक को दिया गया।