ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसडीआरएफ टीम के साथ एसडीओ और एसडीपीओ ने लिया विभिन्न तटबंधों का जायजा

जुलाई 16, 2019
नवगछिया : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि केे कारण आसन्न बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिये भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में
16 जुलाई मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में 13 सदस्य टीम द्वारा दो मोटर बोट के साथ अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने कोसी नदी के विभिन्न तटबंध के कटाव का जायजा लिया। इस दौरान नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर अंचल के हरिओ घाट से लेकर मदरौनी तक जायजा लिया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, एसडीपीओ नवगछिया, स्कूटीव इंजीनियर मौजूद रहे।
इस दौरान देखा गया कि कोसी नदी का पानी तीव्र गति से बढ़ रहा है। मुख्य रूप से हरिओ, गोविंदपुर, कहारपुर, आहुती, बड़ी खाल, भवनपुरा, लोकमानपुर, सोकचा, बैसी इत्यादि कटाव का निरीक्षण किया गया। एसडीआरएफ के जवान मोहम्मद अफसर, रामानंद कुमार, इंद्रजीत कुमार, नवनीत कुमार पांडेय, दिवाकर कुमार, संजीव कुमार, राजेश चौहान, अरुण कुमार, सुरेंद्र मंडल इत्यादि मौजूद थे।