ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेज रफ्तार बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, मौके पर एक महिला यात्री की मौत, एक दर्जन गंभीर


जगतपुर के समीप हुई दुर्घटना, एक घंटे जाम रहा यातायात

भागलपुर से राजेश कानोडिया की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के जगतपुर गांव के समीप विक्रमशिला सेतु पथ पर भागलपुर से सहरसा को जा रही यात्रियों से भरी बस (शिवाजी रथ) रास्ते में खड़ी हाइवा ट्रक से आगे निकलने के दौरान टक्कर दे मारी। जिससे बस में सवार खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी निवासी 30 वर्षीय महिला यात्री कविता देवी (पति अनुज पंडित) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद पुल पथ पर जाम भी लग गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर बेहतर इलाज हेतु भागलपुर के मायागंज स्थित अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची परवत्ता पुलिस ने मृत महिला यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर सड़क से हटाने के बाद यातायात शुरू हो पाया।

इस सड़क दुर्घटना में बस पर सवार यात्री इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी महिला ललिता देवी, मधेपुरा जिले के मनोज कुमार साह, भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के नगरपारा निवासी नेहा कुमारी एवं डेजी देवी, खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के अगवानी निवासी डब्लू सिंह, सुल्तानगंज निवासी मोहम्मद शमीम और उनकी पत्नी निखत परवीन, महेशखुट निवासी मिथुन कुमार, बेलदौर निवासी राजा कुमार और सुनील शाह सहित अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में देर रात तक जारी था। इधर दुर्घटना की सूचना पर देर रात मृत महिला के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार कविता देवी अपने 8 वर्षीय बेटे चंदन कुमार को भागलपुर के एक स्कूल के हॉस्टल में छोड़ने गयी थी, जो भागलपुर से वापस कंजरी लौट रही थी।