ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के नवगछिया में जगह जगह जारी है बालू का अवैध खनन

एक ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, ट्रैक्टर भी जब्त

भागलपुर से राजेश कानोडिया

बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में काफी लंबे समय से जगह जगह जारी है सफेद बालू के अवैध खनन का काला धंधा। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर छापेमारी में यदा कदा इस अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर जब्त हो पाता है। कारण कि सफेद बालू के अवैध खनन के परिवहन का काम पुलिस की नजरों से बचने के लिए देर शाम से लेकर अहले सुबह तक ज्यादा होता है या फिर बेरोकटोक जारी देखा जाता है।

इसी क्रम में नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईलेवल गंगा नदी किनारे अवैध रूप से सफेद बालू खनन करने के दौरान परवत्ता पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर उसके ट्रैक्टर को भी जब्त करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी का रहने वाला दिलीप कुमार है। परवत्ता थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम को स्थल पर भेजा गया था। जहां से उक्त चालक को रंगे हाथों पकड़ा गया।

इससे पहले भी 25 मई 2019 को एसपी निधि रानी के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस ने शनिवार को अपने थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था। गोपालपुर थाना के एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया था कि यह दोनों ट्रैक्टर तिनटंगा का था, जो बिना नंबर प्लेट का है। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर खनन विभाग को जानकारी दे दी गई है। बताते चलें कि सफेद बालू का अवैध खनन जोर शोर से चल रहा था। जिसकी जानकारी लोगों ने एसपी को दी उसके बाद गोपालपुर पुलिस एक्शन में आई थी।

वहीं इससे पहले भी 15 नवंबर 2018 को भी गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा में अवैध रूप से खनन कर रहे सफेद बालू से भरे तीन ट्रैक्टर को गोपालपुर पुलिस ने जब्त किया था। जहां से खुदाई कर रहा जेसीबी भागने में सफल रहा था। जिसकी जानकारी गोपालपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने द्वारा खनन विभाग को भी दी गई थी।