ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भवानीपुर में नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर हुआ ध्वजारोहण

नवगछिया। अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत बैंसी-बनिया पंचायत स्थित वैष्णवी बुढ़िया काली मंदिर में बुधवार को परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की उपस्थिति में मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव की अध्यक्षता में श्री मद्भागवत कथासार का कार्यक्रम तय करने को लेकर हनुमत ध्वज का आरोहण किया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नौ दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज व अन्य प्रबुद्ध जन संत- महात्मों के सानिध्य में 24 जून से 02 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की घोषणा के होते ही आसपास के पांच पंचायत के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं का सहयोग अद्वितीय रहेगा। मौके पर स्वामी मानवानंद जी, प्रेमशंकर भारती, बालक जी, पप्पू जायसवाल, अरविंद साहू, शुभम कुमार, बिनोद कुमार के अलावा मुखिया दीपक शर्मा, मुखिया बबीता देवी, अनमोल कुमार सुमन, कुमार गौरव उर्फ सोनू, विश्वास झा, अधिवक्ता नंदलाल यादव, रधुनंदन यादव, अनिरूद्ध यादव, बेचन यादव, हिमांशु शेखर झा, मनोज यादव,  संतोष यादव, इंद्रजीत कुमार, विक्की कुमार, नवीन कुमार, भरत यादव, सागर उर्फ गोलू, रतन साह, मणिराम यादव, गणेश यादव, पंचानंद यादव, अनंत कुमार, प्रवीण कुमार पप्पू, डॉ अजय कुमार यादव, संदीप कुमार, मिथुन कुमार, दिलखुश यादव, बबलू आजाद, सरपंच शंभू जी, विभाष यादव, अमित कुमार, सिकंदर यादव, बच्ची यादव, बिन्देश्वरी प्रसाद यादव सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थे।