नारायणपुर (नवगछिया)। पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत 142 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई। साथ ही जांच के बाद आवश्यक दवाई के साथ फल आदि दिया गया। अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, डॉ बिनोद कुमार, डॉ संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। 142 महिलाओं की जांच के दौरान दो महिला की जाँच रिपोर्ट में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। अभियान में एएनएम शबनम कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, सरिता कुमारी, बबीता, माधुरी, सरिता सिन्हा, सुशीला, सौरभ आदि शामिल रहीं।