ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बड़ी उपलब्धि : सराफ कॉलेज को मिला 20 विषयों में स्थाई संबंधन

छात्रों को मिलेगा उच्च शिक्षा का लाभ

राजेश कानोड़िया।

ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य और उच्च शिक्षा के लाभ को देखते हुए बिहार सरकार के उपसचिव ने अपने पत्रांक 732 के माध्यम से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को अवगत कराया है कि इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया को स्नातक विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के कुल 20 विषयों में प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2019-20 से स्थायी संबंधन प्रदान करने की सहमति प्रदान की गयी है।
इस संदर्भ में महाविद्यालय के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि
संबंधन प्राप्त विषयों में कला संकाय अंतर्गत अंग्रेजी,अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण, समाजशास्त्र, गणित, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, गृह विज्ञान, मैथिली, संस्कृत, पर्शियन, संगीत एवं गांधी विचारधारा सहित 15 विषयों तथा विज्ञान संकाय अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति शास्त्र एवं गणित सहित पांच विषय कुल 20 विषय शामिल हैं।
बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय को उपरोक्त 20 विषयों में स्थाई संबंधन प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के  सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, संस्थापक सचिव संतोष कुमार सर्राफ व गोपाल प्रसाद सर्राफ, प्रधानाचार्य मोहम्मद नईम उद्दीन, बर्सर डॉ अनिल मंडल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, सचिव रामानंद सिंह, लेखापाल विनोदानंद मंडल, प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, सहित शिक्षक राज किशोर सिंह, राम लखन यादव, मणि श्याम झा, तरुण कुमार सिन्हा, अनिल कुमार शर्मा, दिनकर आचार्या, मो खालिद महमूद, अवधेश कुमार वैद्य सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही खुशी भी जाहिर की है कि अब इस महाविद्यालय में अधिकांश विषयों की पढ़ाई के लिए छात्र नामांकन ले सकेंगे तथा उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
बताते चलें कि इस महाविद्यालय को इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, उर्दू और कॉमर्स छह विषयों में पहले से ही संबद्धता प्राप्त थी।