ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पांच दिवसीय महायज्ञ के समापन पर की गयी गंगा की महाआरती


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत सैदपुर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य एवं निर्देशन में संपन्न हो गया। इस दौरान प्रतिदिन सुबह पूजन हवन तथा संध्या समय से देर रात तक संत एवं विद्वानों का प्रवचन तथा मशहूर कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गई।

मौके पर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी ने जहां माता शतचंडी दुर्गा के रूपों एवं उनके पराभव का बखान किया। वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा भी दी। इसी क्रम में भजन सम्राट दीपक मिश्रा और माधवानंद जी इत्यादि ने अपने मन भावन गोते भी लगवाया। साथ ही बाल कलाकार सरस्वती के कथक नृत्य ने श्रद्धालुओं के मन को मोह लिया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को स्थानीय हनुमत ध्वज युक्त हनुमान मंदिर में सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। 

इसके पश्चात हवन इत्यादि संपन्न कर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के निर्देशन में गंगा नदी किनारे श्री गंगा जी की महा आरती भी की गई। 

इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं शिष्यों की मौजूदगी बनी रही। इस पूरे कार्यक्रम में यजमान विनय कुंवर, मनोज कुंवर, दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष महेश आनंद कुंवर एवं पंडित धीरज राज सहित लगभग एक दर्जन पंडित तथा श्रीशिव शक्ति योगपीठ के अधिकारी एवं सदस्य सहित सेवादल के सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से लगे रहे।