इस दिन आ सकता है बिहार बोर्ड का रिजल्ट
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN) : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड Bihar Result 2018 या Bihar Board Result 2018 का ऐलान 20 से 25 मई के बीच कर सकता है. Bihar Board Class 12th results 2018 या Bihar Result 2018 या Bihar Class 12 Arts Result 2018 या Bihar Class 12 Commerce Result 2018 या Bihar Class 12 Science Result 2018 की घोषणा Bihar School Examination Board BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर करेगा.
इस साल बिहार बोर्ड में 10वीं कक्षा के लिए 1,77,042 स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी हैं और 12वीं कक्षा के लिए 12,07,986 स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी हैं. 10वीं की परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं.
एक खबर के मुताबिक इस साल बिहार बोर्ड ने नकल पर लगाम लगाने के लिए सामान्य 'आंसर सीट' के बजाय बार-कोडेड 'आंसर सीट' का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा बोर्ड ने 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल (बहुवैकल्पिक) अलग-अलग OMR शीट के साथ उपलब्ध करवाए थे. वैसे पिछले कुछ हफ्तों में देखा गया है कि नतीजों की तारीख लगातार बदलती रही है.