नव-बिहार न्यूज एजेंसी(NNA), नवगछिया। स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां मुख्य यजमान राजेश भगत द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक सन्त श्री ज्योति स्वरूप जी महाराज के मुखारवृंद से अमृत वाणी की बारिश में श्रद्धालु गोते लगाते नजर आए।
कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कहानी उनके बाल रूप के नाट्य रूपांतरण की शानदार तरीके से प्रस्तुति की गयी। संत श्री ने कहा कि जीवन में कुछ समय ईश्वर के सुमिरन के लिए भी निकालना चाहिए। जीवन भागवत नाम से ही सफल होता है। जो एक बार भागवत सुन ले,उसका सारा पाप धुल जाता है। प्रवचन के दौरान नरसिंह भगवान और बावन अवतार की झांकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीगोपाल गौशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा, दिनेश केडिया, अनिल भगत, पंकज भगत, राजन भगत, बरुन केजरीवाल, नीरज जयसवाल, बिनय केजरीवाल, कमल टिबरेवाल आदि सक्रिय भागीदारी दे रहे हैं।