ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समाज को बदलने के लिए शराबबंदी का साथ दीजिए- मुख्यमंत्री

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क(NNN): बिहार में शराबबंदी के दो साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 5 अप्रैल को राज्य में शराबबंदी से होने वाले फायदे बताये और इसी बहाने विपक्ष पर तीखा हमला भी किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बड़ी-बड़ी बात बोलते हैं. मेरी गलतियों के कारण बन गए. मुझसे लोग कहते हैं कि आप हमेशा ऐसी गलती करते रहते हैं.

सीएम नीतीश ने कहा कि अगर हमसे गुस्सा हैं तो मुझे बर्बाद कर दीजिए, लेकिन शराबबंदी का विरोध तो मत कीजिए. कुछ लोग गरीबों के हिमायती बनते हैं और गरीबों के खिलाफ ही अभियान चलाते हैं. शराब से सबसे ज्यादा प्रभावित केवल गरीब ही होते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज को बदलने के लिए शराबबंदी का साथ दीजिए और धंधेबाजों को पकड़वाइए. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 

शराबबंदी पर पीछे नहीं हटेंगे

नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग शराब के धंधेबाज और शराब पीने वाले लोगों की सिफारिश करते हैं. ये कैसी मानसिकता है? किसी भी जाति के हों, जो लोग शराब के धंधेबाज हैं, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. शराबबंदी के बाद बिहार में बड़ा परिवर्तन हो रहा है. सीएम ने कहा कि समाज में कुछ लोग होते हैं जो झगड़ा लगाते हैं. सांप्रदायिकता से भी कोई समझौता नहीं करेंगे. हम अपना कदम पीछे नहीं करेंगे. कानून का राज हर हाल में लागू रहेगा.