नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों एवं दलों ने आज भागलपुर सहित नवगछिया, बिहपुर, सुल्तानगंज एवं कहलगांव में जबरन बाजार की दुकानों को बंद कराया। भागलपुर में विभिन्न चौक-चौराहों पर आगजनी भी की तथा कार्यालयों और बाजार की दुकानों को बंद कराया।
प्रदर्शनकारियों द्वारा स्टेशन और पटरियों पर लेट कर कई ट्रेनों को रोका गया। महेशी स्टेशन के पास भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया।
वहीं थाना बिहपुर स्टेशन में भी हाटे बजारे ट्रेन को रोका गया। जिसकी वजह से कटिहार बरौनी पैसेंजर को नवगछिया स्टेशन पर घंटों रोकना पड़ा। इधर नवगछिया में भी बंद समर्थकों और दुकानदारों के बीच झड़प होने की खबर है जबकि बंद समर्थकों ने अपने भारत बंद कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बताया है।