ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया जेल में हुई छापेमारी, 5 मोबाइल बरामद

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया : नवगछिया उपकारा के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को देर शाम उपकारा में सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान पांच मोबाइल बरामद किये गए.  मोबाइल वार्ड की खिड़कियों और टॉयलेट व बाथरूम से बरामद किया गया. करीब डेढ़ घंटे तक छापेमारी की गयी. आशंका है कि छापेमारी शुरू होते ही मोबाइल रखने वाले बंदियों ने अपना-अपना मोबाइल जहां-तहां फेंक दिया.

इस मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जेल अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बंदियों को मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायद दी है. छापेमारी में जेल अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ उपकारा के जेलर संजय कुमार भी मौजूद थे.