भागलपुर: जिला के नाथनगर क्षेत्र में शनिवार की शाम नववर्ष पर एक जुलूस निकाली गई। जिसका आयोजन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित चौबे के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग हुआ जिससे दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और वह एक सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। लगभग एक घंटा तक पथराव चला। इस दौरान दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा एक सुरक्षाकर्मी और दो व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए सुरक्षा के जवान तैनात कर दिये गए हैं । सारे पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद हैं। स्थिति नियंत्रण बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन के सक्रियता से बड़ी घटना टल गई।