ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से बौंसी को कल निकलेगी भारतीय नववर्ष शोभायात्रा

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। हिन्दी नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में
कल 24.03.2018 शनिवार को श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम से सुबह 6 बजे बौंसी स्थित मंदार पापहरणी के लिए विराट शोभायात्रा  प्रस्थान करेगी।
आश्रम से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्रा श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया से तेतरी दुर्गा मंदिर होते हुए खगडा, गरैया, जगतपुर, छोटी परबत्ता के रास्ते हाई लेवल होते हुए भागलपुर जीरोमाइल हवाई अड्डा के बगल से अलीगंज होते हुए पुरैनी, जगदीशपुर,  रजौन, पुंसियां, ढाका मोड, बाराहाट, मोती हाट, महाराणा गुरुधाम, बौसी बजार, भगवान मधुसूदन मंदिर होते हुए मंदार पाप हरणी तक जाएगी। रास्ते में जगदीशपुर  हाई स्कूल मैदान  एवं मोती हाट ग्लोबल पब्लिक स्कूल के समक्ष एक छोटा सा अल्पविराम लेते हुए पाप हरणी में पूर्ण विराम होगा।