नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), पटना। बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर सूबे के नए DGP केएस द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई मामलों पर सफाई दी है. केएस द्विवेदी ने
दरभंगा में मोदी चौक विवाद में मर्डर से लेकर भागलपुर में हुए मामले पर भी स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कांफ्रेंस कर इस बात को सिरे से ख़ारिज किया कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. साथ ही दरभंगा मामले में उन्होंने भी कहा कि यहां झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने राज्य के सीमाओं पर CCTV कैमरे लगाने की भी बातें कहीं.
डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा कि बिहार के दरभंगा जिले में जमीनी विवाद में ही बीजेपी नेता के पिता की हत्या हुई है.उन्होंने कहा कि इस मामले में नरेंद्र मोदी चौक वाला कोई विवाद नहीं है. दरभंगा में हुए इस मर्डर को लेकर झूठ बोला जा रहा है.
इसके साथ ही भागलपुर में दो गुटों के बीच हुई झड़प मामले में भी डीजीपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी FIR दर्ज की गई है . आगे कार्रवाई भी की जाएगी. दरअसल भागलपुर में दो गुटों में भिड़ंत के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.
आपको बता दें कि यह एफआईआर प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया है. एफआईआर में अर्जित शाश्वत पर बिना इजाजत जुलूस निकालने का आरोप लगाया गया है. इससे साथ ही जुलूस में अश्लील डीजे बजाने का भी आरोप लगा है. हिंसा फैलाने का भी आरोप है. इधर अश्विनी चौबे के बेटे पर एफआईआर के बाद से बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है.