डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ एक गिरफ्तार, कार और बाइक भी जब्त
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में
इस्माइलपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार और परवत्ता थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद द्वारा की गयी छापेमारी के क्रम में डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया गया। इस क्रम में एक कार और एक बाइक तथा एक डिजिटल तराजू एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त किया गया है। साथ ही नेवालाल दास टोला निवासी मंटू मंडल को भी गिरफ़्तार किया गया है।