ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सैकड़ों बैंक मामलों का हुआ निष्पादन

नवगछिया में भी लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सैकड़ों बैंक मामलों का हुआ निष्पादन

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया: व्यवहार न्यायालय नवगछिया परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के ऋण संबंधी मामले का निष्पादन किया गया। मामले के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाए गए थे। एक नंबर बैंच पर स्टेट बैंक मधुरापुर, स्टेट बैंक खरीक, स्टेट बैंक झंडापुर के 271 मामले का निष्पादन किया गया। 76 लाख 79 हजार 732 रुपये का समझौता हुआ। 21 लाख 33 हजार 20 रुपये ऋण की वसूली हुई। इस बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय बहादुर यादव, अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद ने मामले का निष्पादन किया।

बेंच नंबर दो पर ग्रामीण बैंक ढोलबज्जा, ग्रामीण बैंक खरीक, ग्रामीण बैंक नवगछिया, ग्रामीण बैंक छोटी परवत्ता, ग्रामीण बैंक गोसाईगांव, ग्रामीण बैंक गोपालपुर, ग्रामीण बैंक नारायणपुर के मामले का निष्पादन किया गया। कुल 64 मामले का निष्पादन हुआ। एक करोड़ आठ लाख तीन हजार 734 रुपये का समझौता हुआ। आठ लाख 83 हजार छह सौ रुपये की ऋण वसूली हुई। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय संतोष कुमार गुप्ता, अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे।

बेंच नंबर तीन पर जीआर के तीन केस का निष्पादन किया गया। इस बेंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार पांडे, अधिवक्ता प्रेमलता कुमारी थे।

बेंच नंबर चार पर यूको बैंक गोपालपुर, यूको बैंक नारायणपुर, यूको बैंक ढोलबज्जा बाजार, यूको बैंक बिरबन्ना भ्रमरपुर, यूको बैंक चापरहाट, यूको बैंक रंगरा, यूको बैंक साहू परवत्ता, यूको बैंक तुलसीपुर के मामले का निष्पादन किया गया। इस बैंच पर 168 मामले का निष्पादन किया गया। एक करोड़ 24 लाख, 73 हजार, 856 रुपये का समझौता हुआ। 33 लाख 87 हजार, 527 रुपये ऋण की वसूली हुई। इस बेंच पर मुंसफ तरुण कुमार झा, अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, मौजूद थे।

बेंच नंबर पांच पर बैंक आफ इंडिया नवगछिया, बैंक आफ इंडिया भवानीपुर, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, के 40 मामले का निष्पादन किया गया। 12 लाख 15 हजार, 435 रुपये का समझौता हुआ। पांच लाख 56 हजार 35 रुपये की वसूली हुई। इस बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव, अधिवक्ता नंदलाल यादव मौजूद थे।