ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से निकलने वाली निशान यात्रा का भागलपुर को रहता है इंतजार- खेतान

नवगछिया से निकलने वाली निशान यात्रा का भागलपुर को रहता है इंतजार- खेतान

राजेश कानोडिया / नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया : भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्रीश्याम मंदिर में आयोजित फागुणोत्सव के मौकेपर इस साल नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन से 26 फरवरी को श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा निशान पद शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसका 13 वर्षों की तरह इस वर्ष भी भागलपुर वासी बेसब्री से करेंगे इंतजार।

उपरोक्त बातें केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान  ने नवगछिया में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नवगछिया से निकलने वाली यह श्रीश्याम निशान पद यात्रा बिहार, झारखंड, यूपी, उडीसा और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में निकलने वाली किसी भी धार्मिक पद यात्रा से भी लंबी यात्रा है। यहां तक कि लाखों की संख्या में खाटू जाने वाले यात्री भी रींगस से खाटू धाम तक मात्र 17 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं। जबकि नवगछिया बाजार से भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्रीश्याम मंदिर तक आने वाली यह पदयात्रा लगभग 34 किलोमीटर लंबी होती है। इसलिए सभी भागलपुर वासियों को नवगछिया के निशान यात्रियों का बेसब्री से इंतजार होता है। जिनके स्वागत को हमेशा आतुर रहते हैं।

प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया गया कि नवगछिया बाजार स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से सुबह 7 बजे प्रारंभ यह यात्रा तेतरी दुर्गा स्थान, होटल वैभव इन और साहू जी के पेट्रोल पंप के समीप अल्प ठहराव के साथ लगभग 34 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए यह निशान पद शोभा यात्रा भागलपुर मंदरोजा स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंचेगी। जिसका केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा विक्रमशिला सेतू पार करते ही चाणक्या विहार कॉलोनी में स्वागत सत्कार किया जायेगा। वहां से माउंट कार्मेल स्कूल के रास्ते तिलकामांझी होते हुए यह यात्रा मंदरोजा स्थित मंदिर पहुंचेगी। जिसके रास्ते में आतिशबाजी और पुष्प वर्षा होगी तथा कोतवाली चौक पर राजस्थानी महिला समाज द्वारा तिलक कर आरती की जायेगी। इसके बाद श्रीश्याम मंदिर में निशान अर्पण कर लहेरी टोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में प्रसाद ग्रहण करेगी। इस दौरान मेडिकल, एम्बुलेंस और डॉक्टर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

इस प्रेसवार्ता में केंद्रीय रेल यात्री संघ के सुमित अग्रवाल, किशन ढाँढनियाँ, अमरेंद्र पाठक के अलावा श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उप सचिव उमंग, मनोज चौधरी, मनोज अग्रवाल, गोविंद केड़िया, नंदलाल तिवारी, शंभू रुंगटाआदि भी शामिल थे।