नव-बिहार समाचार, भागलपुर। एसडीआरएफ टीम के गोता खोर ने भागलपुर के ततारपुर के गोला घाट निवासी उज्ज्वल साह उम्र 14 वर्ष के एक बालक का शव खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया। जिसकी पानी मे डूब जाने के कारण मौत हो गई थी।
उज्ज्वल साह पिता मुरली धर साह ग्राम गोला घाट विषहरी स्थान ततारपुर, थाना ततारपुर जिला भागलपुर का रहनेवाला था। बुधवार से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था टीम ने गुरुवार के सुबह में ही करीब 8 बजे दिन में एसडीआरएफ टीम को सफलता प्राप्त हुई और एसडीआरएफ की टीम ने उनके परिवार को शव शौप दिया। एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में यह कार्य सफल हुआ। जिसमे गोता खोर के रूप में रविशंकर झा ,दिलीप कुमार,हिमांषु कुमार, ललन कुमार, पवन कुमार शामिल थे।