नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड अपने सबाब पर पहुंच चुकी है और भागलपुर जिले के गंगा पार नवगछिया अनुमंडल में पिछले 3 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां शीत लहर चल रही है और न्यूनतम तापमान काफी नीचे आ चुका है। जिसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गुरुवार को सभी अंचल अधिकारी को अलाव जलाने का निर्देश जारी किया है।
अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में गुरुवार की शाम नगर पंचायत क्षेत्र में नंदलाल चौक,मक्खातकिया चौक, दुर्गा स्थान चौक, वैशाली चौक, स्टेशन चौक के अलावा वार्ड नंबर 19 और 20 के सामुदायिक भवन के समीप अलाव की व्यवस्था की गई। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार के अनुसार नवगछिया अंचल अंतर्गत तेतरी दुर्गा मंदिर, नवगछिया बस स्टैंड, जीरोमाइल और ढोलबज्जा बाजार में अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा खरीक अंचल में PHC, मुर्गीया चौक और थाना चौक तथा गोपालपुर अंचल में मकंदपुर चौक, हॉस्पिटल और सुकटिया बाजार में एवं नारायणपुर अंचक के स्टेशन चौक, बस स्टैंड चौक तथा मथुरापुर बाजार में अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है। जबकि इस्माइलपुर अंचल में जाह्नवी चौक, चंडी स्थान चौक और इस्माइलपुर हाट में एवं रंगरा अंचल अंतर्गत एनएच चौक, काली स्थान, मुरली चौक, मदरौनी चौक तथा कटरिया स्टेशन बाजार में अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है।