ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर की परीक्षा के लिये बनाये गये 44 केंद्र

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। छह फरवरी से भागलपुर जिले में भी प्रारंभ हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी जिला शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।

इस बार भागलपुर सहित कहलगांव नवगछिया अनुमंडल को मिलाकर कुल 44 केंद्र बनाए गए है। जिन केंद्रों पर कुल 36,035 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला शिक्षा विभाग ने 28 केंद्रों को संवेदनशील केंद्र के रुप में चिन्हित किया है। डीईओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि सभी संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी।

संवेदनशील केंद्रों में निगम क्षेत्र के 18 एवं नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल के सभी 10 केंद्र शामिल है।