नव-बिहार समाचार, नवगछिया : गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के भाई अनिल मंडल के द्वारा बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर अनिल मंडल के विरुद्ध अनुमंडल न्यायालय से सर्टिफिकेट केस के तहत वारंट जारी किया गया है। अनिल मंडल ने परवत्ता थाना क्षेत्र के यूको बैंक की शाखा से ऋण लिया था। ऋण वापस नहीं करने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सर्टीफिकेट केस किया है। इसी केस के तहत उनके विरूद्ध वारंट निकला है।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक शशि शेखर के अनुसार इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी अनिल मंडल ने छह लाख रुपये का ऋण लिया था। उन्होंने अभी तक ऋण वापस नहीं किए है। खरीक थाना क्षेत्र के श्यामल किशोर मंडल ने 55 लाख रुपये व्यवसाय करने के लिए ऋण लिया था। किंतु अभी तक ऋण वापस नहीं किया। इसके अलावा खरीक व इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के 72 लोगों ने बैंक से ऋण लिया है। उन लोगों ने बैंक ऋण वापस नहीं किया है। शाखा प्रबंधक ने यह भी कहा कि ऋण की वसूली करवाने में खरीक थानाध्यक्ष व इस्माईलपुर थानाध्यक्ष सहयोग नहीं कर रहे है। ऋण लेने वाले वारंटी को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं।