नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इस साल पड़ रही भीषण ठंड के दौरान अब तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुले हैं। जहां पठन-पाठन का कार्यक्रम भी जारी है। जिसकी वजह से बढ़ती ठंड से बच्चों की तबीयत भी लगातार बिगड़ती जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जबकि निजी स्कूलों द्वारा इस पर निर्णय लिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मदरौनी में कल बुधवार की सुबह प्रार्थना करने के दौरान वर्ग 8 का छात्र प्रवीण कुमार (पिता अरुण मंडल) ठंड की चपेट में आ गया और स्कूल में ही बेहोश हो गया। जिसका प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिंह ने अन्य शिक्षकों के सहयोग से स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
वहीं जानकारी मिली है कि रंगरा प्रखंड अंतर्गत ही भवानीपुर गांव स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में भी बुधवार की सुबह कई छात्रों की तबीयत ठंड लगने से बिगड़ने लगी थी। जिन्हें तत्काल उपचार करा कर घर भेजा गया। इसकी पुष्टि संचालक विश्वास झा ने की है।
बताते चलें कि भागलपुर जिले में चल रही शीतलहर के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। स्कूलों में उपस्थिति भी कम होने लगी है और ठंड के असर से छात्र बीमार भी पड़ने लगे हैं। इसे लेकर डीईओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दिन के 12:00 बजे तक धुंध और कनकनी का असर दिख रहा है। इसे लेकर गुरुवार को जिला पदाधिकारी को सूचना देकर स्कूलों में छुट्टी देने का आदेश लिया जाएगा। जबकि पूर्णिया एवं अन्य जिलों में आगामी 2 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया जा चुका है।