नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के नवगछिया अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने अनुमंडल भर में व्याप्त अनियमितताओं और गड़बड़ियों में सुधार के लिए मिशन जागृति योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत सभी प्रखंडों में यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी केंद्र और जन वितरण प्रणाली की दुकानों इत्यादि की पूरे एक प्रखंड में एक साथ सभी पदाधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत शुक्रवार 22 दिसंबर से कर दी गई है। जिसके तहत नारायणपुर प्रखंड के 66 स्कूलों में एक साथ जांच कराई गई। इस कार्य के लिए 16 पदाधिकारियों को लगाया गया था। जांच व निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने पढ़ाई, छात्रों की उपस्थिति, साफ सफाई और मध्यान भोजन की गुणवत्ता इत्यादि की जांच की। इस दौरान कुछ स्कूलों में शिक्षक तक अनुपस्थित मिले तो कुछ में मध्यान भोजन की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई तो कहीं छात्र पढ़ाई के बदले बाहर टहल रहे थे।
अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी जगहों की जांच और निरीक्षण रिपोर्ट पदाधिकारियों ने सौंप दी है। जिसके तहत जिन स्कूलों की रिपोर्ट सही नहीं मिलेगी वहां के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि इसी तरह की जांच एवं निरीक्षण कार्रवाई एक साथ किसी भी प्रखंड में किसी भी दिन किसी भी विभाग के खिलाफ कराई जा सकती है। इस जांच व निरीक्षण टीम में बीडीओ, सीओ, एमओ सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को लगाया गया है।